
रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में मिली अधेड़ महिला की नग्न लाश… जूट मिल पुलिस मौके पर मौजूद
रायगढ़। जूटमिल चौकी क्षेत्र के वार्ड नंबर 30 बाजीरावपार रेलवे लाइन के किनारे आज एक वृद्ध महिला की नग्न लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने पर जुटमिल पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार महिला की उम्र लगभग 60 वर्ष बताया जा रहा है जो जूटमिल छेत्र के रहने वाली है। बताया जा रहा है कि वृद्ध महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी।
जूट मिल पुलिस मौके पर पहुंच कर तफ्तीश कर रही है। अभी तक महिला का नाम पता नही चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल वजह का पता चल पाएगा।