Nursing Home Shield : आखिर स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग होम को क्यों किया सील..? जानें वजह..

Nursing Home Shield : पानीपत। हरियाणा के पानीपत शहर के भावना चौक पर स्थित प्रीत नर्सिंग होम को बुधवार को सेहत विभाग की टीम सील करने के लिए पहुंची। लेकिन, टीम के यहां पहुंचने से पहले से ही नर्सिंग होम संचालक ताला लगाकर फरार हो गया। जिसके बाद टीम को बेरंग मौके से वापस लौटना पड़ा। नर्सिंग होम की दीवार पर पहले से सील करने का एक नोटिस चस्पा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नर्सिंग होम की बिजली और पानी की सुविधा को काट दिया है। टीम को आज मौके पर कुछ न मिलने की वजह काफी देर इंतजार करने के बाद बिना किसी कार्रवाई के लौटना पड़ा।

अब टीम एक और नोटिस देगी। उसके बाद अगली रेड़ पर अस्पताल को सील किया जाएगा। उस वक्त बेशक नर्सिंग होम वालों का ताला लगा हुआ होगा, लेकिन कानून विभाग उस पर कार्रवाई कर सकेगा। जानकारी देते हुए गुरमीत सिंह ने बताया कि वह विष्णु कॉलोनी, तहसील कैंप का रहने वाला है और मजदूरी करता है। उसकी 38 वर्षीय पत्नी जसविंद्र कौर 6 माह की गर्भवती थी। 20 दिन पहले की दोपहर 3 बजे उसे अचानक रक्त रिसाव होने लगा। तुरंत उसे भावना चौक स्थित प्रीत नर्सिंग होम ले जाया गया। आरोप है कि वहां डॉक्टरों ने शुरुआत से ही इलाज में ढील बरती।

Also Read: CG News : सोने चांदी के भाव में आई भारी गिरावट.. जानें आज का भाव

Nursing Home Shield : उसके पास सभी आवश्यक संसाधन न होने की बात भी नहीं बताई। परिजनों ने डॉक्टरों ने उसे किसी दूसरे अस्पताल भी ले जाने की बात कही, तो डॉक्टरों ने कोई स्पष्ट जबाब नहीं दिया। देर रात डॉक्टरों ने परिजनों को महिला की सर्जरी करने को कहा था। गुरमीत सिंह ने बताया कि, जिसके बाद परिजनों ने हामी भरी। साथ ही पैसे भी जमा करवा दिए। इसके बाद भी डॉक्टरों ने बहुत लेट उसकी सर्जरी शुरू की। सर्जरी के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला दो बच्चों की मां थी। जिसमें बड़ी बेटी 7 साल की हरसीरत है और 5 साल का बेटा तरूण है। हरियाणा के पानीपत शहर में एक जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। दरअसल, 6 माह की गर्भवती महिला को अचानक ब्लीडिंग हो गई। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में परिजन उसे तुरंत नजदीक ही एक नर्सिंग होम ले गए। जहां प्री-मैच्योर डिलिवरी के दौरान के दौरान महिला की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button