विधायक लालजीत राठिया की कार्यशीली से कार्यकर्ता लाल जनता बेहाल :- अरुण धर दीवान, सड़को की दुर्दशा ऐसी कि धरमजयगढ़ विधानसभा होकर गुजरना पसंद नही करती जनता

रायगढ :-जिला भाजपा महामंत्री अरुण धर दीवान ने स्थानीय विधायक लाल जीत राठिया कि कार्यशैली को संदेह के कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि काँग्रेस सरकार में यह कैसा विकास है कि कार्य कर्ता लाल हो रहे और जनता बेहाल l सड़को की ऐसी दुर्दशा है कि आम जनता धर्मजयगढ़ विधानसभा होकर गुजरने की बजाय लैलूंगा विधानसभा होकर गुजरने के विकल्प का चयन करती है l पिछले आठ सालों में सड़क दुर्घटना में मौतों का आंकड़ा तीन गुना बताते हुए भाजपा नेता अरुण धर दीवान ने कहा कि लालजीत राठिया की विधायकी को आठ बरस हो चुके पिछले तीन दशकों में पिता 27 बरस विधायक और मंत्री रहे और बेटे लालजीत की विधायकी को आठ साल हो चुके लेकिन धर्मजयगढ़ विधान सभा पिछड़ेपन के दंश से नहीं उबर पाई है l जिले के इस विधान सभा की सड़कें सबसे अधिक जानलेवा है l आश्चर्य की बात यह है कि एस ई सी एल की बरौद बिजारी जामपाली छाल सहित एनटीपीसी तिलाइपाली की निजी खदान धर्मजयगढ़ विधान सभा क्षेत्र के तहत आती है l धर्मजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र सीएसआर व माइनिंग में जिले का सबसे बड़ा कमाऊ पूत है उसके बावजूद इस राशि का सदुपयोग क्षेत्र के विकास में नही हो पा रहा l इसके लिये विधायक लालजीत राठिया की निष्क्रियता को जिम्मेदार ठहराते हुए जिला महामंत्री अरुण धर दीवान ने कहा
सीएसआर खनिज मद की राशि पर पहला हक धर्मजयगढ़ विधानसभा का है लेक़िन विधायक की नासमझी की वजह से यह राशि धर्मजयगढ़ क्षेत्र की बजाय अन्य क्षेत्रों में खर्च हो रही है l कोयले की पाँच पांच खदानों की वजह से सड़कों पर डंपरों का अंतहीन दवाब झेलने वाली जनता न केवल धूल खाने की मजबूर है बल्कि जर्जर सड़को की वजह से जान देने के लिए विवश भी है l धर्मजयगढ़ विधानसभा छग की पहली ऐसी विधान सभा है जो टापू बन चुकी है और विधायक लालजीत राठिया इसके लिए जिम्मेदार है l विधायक लाल जीत बताये कि सबसे अधिक कमाई करने वाला उनका क्षेत्र विकास से अब तक अछूता क्यो है ? सीएसआर व खनिज मद के तहत कमाई गई राशि क्षेत्र के बुनियादी सुविधाएं शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य सड़क जैसे मूलभूत सुविधाओं के विकास कार्यो में खर्च क्यो नही हो पा रही है l क्षेत्र की जनता मजबूत विधायक चाहती थी लेकिन पिछले आठ बरस जिसमे कांग्रेस सरकार के भी तीन बरस है में वे एक मजबूर विधायक साबित हुए है जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button