अन्य राज्यों कीदेश विदेश कीन्यूज़

नौ करोड़ किसानों के खाते में 25 दिसंबर को अगली किस्त भेजेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत मिलने वाले वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि एक बटन दबाकर मोदी नौ करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खातों में 18,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे.

इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री छह राज्यों के किसानों के साथ संवाद भी करेंगे. पीएम-किसान और केंद्र सरकार की अन्य कृषि कल्याण की योजनाओं को लेकर किसान अपने अनुभव प्रधानमंत्री से साझा करेंगे.

हर साल तीन किस्तों में किसानों के खातों में 6000 रुपये भेजे जाते हैं
इस योजना के तहत हर साल तीन किस्तों में किसानों के खातों में 6000 रुपये भेजे जाते हैं. 2,000 रुपये की राशि तीन किस्तों में भेजी जाती है. यह कार्यक्रम ऐसे समय हो रहा है जब दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसान तीन कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार का दावा है कि ये तीनों कानून किसानों के हित में हैं.

पीएम किसान योजना का सालाना बजट लगभग 75,000 करोड़ रुपये है
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को बताया कि अब तक पीएम किसान योजना के तहत 11 करोड़ 4 लाख किसानों का पंजीयन किया जा चुका है और इस योजना के तहत अब तक देश के 10 करोड़ 59 लाख किसान किसानों को 96,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि सीधे उनके बैंक खाते में पहुंचाई गई है. पीएम किसान योजना का सालाना बजट लगभग 75,000 करोड़ रुपये है.

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को दिन के 12 बजे एक कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री देश के छह राज्यों से आने वाले किसान क्रेडिट कार्ड, एफपीओ समेत अन्य योजनाओं लाभार्थी छह किसानों से संवाद करेंगे.

तोमर ने कहा, “इस आयोजन में देशभर के सभी विकास खंडों पर किसान उपस्थित होकर ऑनलाइन प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में सहभागिता के साथ-साथ इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे.” उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री देश के किसानों को संबोधित भी करेंगे.

दो करोड़ किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन
तोमर ने बताया कि देशभर में अलग-अलग स्थानों पर केंद्रीय मंत्री एवं राज्यों के मुख्यमंत्री-मंत्री भी इस आयोजन में उपस्थिति रहेंगे. पीएम किसान सम्मान निधि के इस आयोजन में पीएम वेबकॉस्ट के माध्यम से लोग लाइव भी जुड़ सकते हैं. उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर की शाम तक देशभर से दो करोड़ किसानों इस कार्यक्रम में वेबकास्ट के माध्यम से शामिल होने के लिए अपना पंजीयन करा चुके हैं और पंजीयन प्रक्रिया अभी भी जारी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button