धान खरीदी के मुद्दे लेकर BJP 13 और 22 जनवरी को करेगी बड़ा आंदोलन, आज सभी जिला मुख्यालयों में होगी बैठक
रायपुर। प्रदेश में धान खरीदी के मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ हमलावर हो गई है। वहीं अब बीजेपी ने सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन का ऐलान किया है। बीजेपी धान खरीदी के मुद्दे पर 13 और 22 जनवरी को बड़ा आंदोलन करने जा रही है।
इसे लेकर आज बीजेपी ने सभी प्रदेश मुख्यालय में बैठक करेगी। बैठक में आंदोलन को लेकर चर्चा होगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार लगातार बारदाने की कमी और धान खरीदी की समस्या पर कांग्रेस ने केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोला है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी भी प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
बीजेपी के इस प्रदर्शन की तैयारी पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा ये लोकतंत्र के लिए अच्छा, विपक्ष को सक्रिय रहना चाहिए। मुख्यमंत्री बघेल ने धान और किसान मुद्दे को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह पर हमला बोला है।