
जिले की ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय पेसा दिवस 24 दिसंबर को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में सभी ग्राम पंचायतों में आयोजन हेतु निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता चौबे ने बताया कि कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में विशेष ग्राम सभा में विकसित भारत-रोजगार एवं आजीविका मिशन-ग्रामीण व्हीबी.जी राम जी के विभिन्न प्रावधानों और 2047 में विकसित भारत के विजन पर चर्चा की जावेगी। विकसित भारत 2047 के राष्ट्रीय विजन समृद्ध एवं सुदृढ़ ग्रामीण भारत के लिए सशक्तिकरण, विकास, अभिसरण और संतृप्ति को बढ़ाना है।
विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन-ग्रामीण व्हीबी.जी राम जी के माध्यम से अकुशल श्रम करने के इच्छुक प्रत्येक ग्रामीण परिवार के वयस्क सदस्यों को वर्ष भर में 125 दिनों की रोजगार की वैधानिक गारंटी कर एक ग्रामीण विकास रूपरेखा स्थापित करने के लिए अधिनियम है।
ग्राम सभा में अधिनियम के प्रावधानों पर चर्चा की जावेगी। इसके लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।














