अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायगढ़ आगमन पर एन एस यु आई के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पाण्डेय की अगुवाई में हुआ ऐतिहासिक स्वागत,सैकड़ो समर्थकों के साथ चार चक्का वाहन की रैली निकाल कर किया शक्ति प्रदर्शन
रायगढ़ । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दो दिवशीय रायगढ़ दौरे पर एक और जहां प्रशासन का विशाल कार्यक्रम हुआ दूसरी तरफ राकेश पाण्डेय की बिशाल स्वागत रैली पूरे शहर में चर्चा का केंद्र रही,राकेश पाण्डेय ने मुख्यमंत्री के दौरे में स्वागत रैली के बहाने जबरदस्त ताकत दिखाई, जैसे ही रैली निकली पूरे शहर में जाम की स्तिथि बन गयी वही ये रैली पुलिस की चाक चौबन्ध व्यवस्था में शहर भर में घूमी अंत मे हेमूकुलानी चौक में एन एस यु आई के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का आतिशी स्वागत किया।
रैली को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष उस्मान बेग, आरिफ हुसैन,शुभम बाजपेई, प्रभात पटनायक सहित अन्य कार्यकर्ताओ की जी तोड़ मेहनत रही।