
सावन के पहले सोमवार पर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए उमड़ा आस्था का सैलाब
सावन के पहले सोमवार और पहले दिन ही बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन और अभिषेक के लिए पहुंचे हैं। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए विशेष इंतजाम किए हें। आज ही भगवान ओंकारेश्वर और ममलेश्वर की सवारी भी निकाली जाएगी।
खंडवा । सावन माह के पहले सोमवार को सुबह चार बजे मंदिर के पट खुलते ही ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। अभी भी श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। श्रद्धालु नर्मदा नदी में स्नान भी कर रहे हैं। सोमवार को दोपहर चार बजे भगवान ओंकारेश्वर और ममलेश्वर नगर भ्रमण करेंगे।
यहां रविवार को गुरु पूर्णिमा होने से श्रद्धालुओं की भीड़ होने से मंदिर के गर्भगृह से लेकर बाहर तक दिनभर कतार लगी रही। करीब 75 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। सोमवार को लगभग 50 हजार श्रद्धालु यहां पूजन दर्शन करेंगे। इसे देखते हुए प्रशासन और पुलिस द्वारा आवश्यक तैयारियां की गई है।
ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट के पंडित आशीष दीक्षित ने बताया कि सावन सोमवार को भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का परंपरा अनुसार पूजन-अभिषेक कोटितीर्थ घाट पर होगा। भगवान ममलेश्वर का पूजन गोमुख घाट पर किया जाएगा। यह दोनों आयोजन श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण और श्रद्धा का केंद्र रहेंगे। घाटों पर पूजन .अभिषेक के बाद दोनों भगवान की प्रतिमाओं को नर्मदा नदी में नौका विहार कराया जाएगा
शयन आरती उपरांत बंद हो जाएंगे पट
सावन सोमवार को निकालने वाली सवारी के दौरान पालकी में सवार भगवान ओंकारेश्वर और ममलेश्वर नगर भ्रमण कर मंदिर लौटेंगे।रात में शयन आरती बाद मंदिर के पट 9.30 बजे के बाद बंद हो जाएंगे।
ओंकारेश्वर पहुंचने लगे कावड़िए
पंडित आशीष दीक्षित ने बताया कि सावन के पांच और भादो के दो सोमवार बाबा ओंकारेश्वर की सवारी निकलेगी। आज पहले सोमवार को धूमधाम से दोपहर में सवारी निकलेगी। इधर प्रशासन ने भी इंदौर -एदलाबाद हाइवे पर सुबह आठ से रात्रि 9 बजे तक वाहनों की आवाजाही का विशेष इंतजाम किया है।