पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देश पर 13 हिस्ट्रीशीटर सहित 2 बदमाशों पर NSE की कार्रवाई:
आशीष तिवारी रायपुर
रायपुर. राजधानी रायपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों ने अपने क्षेत्रों की पुनः गुंडा-बदमाश सूची खोल दी है. रायपुर के भनपुरी स्थित हनुमान मंदिर इलाके की अगरबत्ती फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग जाने से मचा हड़कंप
मामले की जानकारी देते हुए रायपुर शहर ASP लखन पटले ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि जिन भी आरोपियों के खिलाफ 3 से अधिक चोरी,गुंडागर्दी या मारपीट के मामले दर्ज है उन्हें निगरानी बदमाश की सूची में शामिल किया जाए.
साथ ही जिले के 13 हिस्ट्रीशीटर के जिला बदर सहित 2 बदमाशों पर NSE की कार्यवाही करने दंडाधिकारी को सूची भेजी गई है. नए वर्ष के जश्न को देखते हुए शहरी क्षेत्र में 400 जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है, वही सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के गैंगबाज़ी वाले इलाकों में कड़ी नज़र रख पूरे थाना क्षेत्र में रात भर गश्त करने के आदेश दिए गए है.