‘ओ.पी.जिंदल स्मृति आॅल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता ’ओ.पी.जिंदल स्मृति आॅल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता घरघोड़ा 2025-26’

रायगढ़ के अनुग्रह नारायण ने खेली 127 रन की पारी, ब्रजराजनगर के धनंजय ने भी जबाबी हमला करते हुए ठोके 72 गेंदों में 108 रन

घरघोड़ा – जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा प्रायोजित एवं आल स्टार क्रिकेट क्लब घरघोड़ा के तत्वावधान में आयोजित 42वां ’ओ.पी.जिंदल स्मृति आॅल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता घरघोड़ा 2025-26 के आज चतुर्थ दिवस  ग्रुप बी क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए।

जिला क्रिकेट संघ रायगढ़ में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एंबीशन ब्रजराजनगर की टीम को 73 रनों से हरा दिया। टाॅस जीतकर ब्रजराजनगर की टीम ने रायगढ़ जिला क्रिकेट संघ रायगढ़ को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। ब्रजराजनगर का उसे समय गलत साबित होने लगा जब रायगढ़ के धाकड़ बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 35 ओवर जबरदस्त क्रिकेट का प्रदर्शन किया और चमकदार 7 विकेट खोकर 272 रन ठोक दिए। रायगढ़ के लिए अनुग्रह नारायण सिंह ने जहां 95 बाल में 16 चौके और 02 आसमानी छक्कों की सहायता से शानदार 127 रनों का योगदान दिया, वहीं परमात्मा पांडे ने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए 57 रन ठोक दिए।

बृजराजनगर के लिए धनंजय, एम डी शाह और सचिन ने क्रमशः 2-2 विकेट लेने में सफल हुए। वह निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उत्तर ब्रजराजनगर के टीम के बल्लेबाजों ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया अपने जुधारू खेल का प्रदर्शन करते हुए ब्रजराजनगर की टीम के लिए धनंजय ने धांसू पारी खेलते हुए 72 गेंदों में 09 चौकें और 05 लम्बे लम्बे छक्के की सहायता से 108 रन ठोक दिए।

लेकिन ब्रजराजनागर टीम के अन्य बल्लेबाजों ने धनंजय का साथ नहीं दिया और  उमेश गौतम 45 रन के अतिरिक्त सभी बल्लेबाज सस्ते में निपटते गए और एक समय मैच को जीतती प्रतीत होती ब्रजराजनगर की टीम 31.1 ओवर अपने सभी विकेट खोकर मात्र 223 बनाकर आउट हो गई और मैच को 49 रनो से मैच को हार्दिक बैठी। रायगढ़ के लिए आशीष कोरी ने कातिलाना गेंदबाजी का प्रदर्शन करते 04 विकेट चटकाये।

रायगढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह को उनके विजेता पारी को खेलने के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के किताब से नवाजा गया। वहीं बृजराजनगर टीम के धनंजय के शानदार बल्लेबाजी को सभी ने सर आंखों में बिठाया।

इस अवसर पर आयोजन समिति आल स्टार क्रिकेट क्लब के श्री संतोष पाण्डेय, श्री मनोज विश्वाल, श्री शिशु सिन्हा ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है प्रतियोगिता के आने वाले मैचों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाडियों की उत्साहवर्धन करें एवं प्रतियोगिता को सफल बनावें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button