दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप, ठंडी हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, 3.5 डिग्री दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बीते कई दिनों से शीतलहर और कोहरे की जो दोहरी मार झेलनी पड़ रही है, वह बुधवार को भी जारी है। आईएमडी के अनुसार आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान भी 18 डिग्री तक रह सकता है। इससे पहले 20 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को पारा और गिर सकता है। विभाग का कहना है कि न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हो सकता है। शीतलहर के कहर के बीच अगले दो दिनों में भी दिल्लीवासियों को कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। न्यूनतम तापमान के 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना बनी हुई है। इस वजह से गलन वाली सर्दी जारी रहेगी।
Delhi: Fog engulfs parts of the national capital
According to IMD, the minimum and the maximum temperature at Safdarjung is expected to be 3 degrees Celsius & 18 degrees Celsius today. pic.twitter.com/4oLBSF2VqP
— ANI (@ANI) December 30, 2020
मंगलवार को ऐसा रहा हाल
मंगलवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन कम 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में धूप निकली, लेकिन तेज हवा के आगे बेअसर रही। गलन की वजह से घरों में दुबके लोग भी कंपकंपाते रहे।