भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 4 लाख 66 हजार के पार, 1.51 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में लंबे अंतराल के बाद कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 200 से नीचे आ गई है वहीं पिछले 4 दिन से नए मामले 20 हजार से नीचे आ रहे हैं। रिकवरी दर में बढ़ोतरी और सक्रिय मामलों में गिरावट का सिलसिला भी जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 161 संक्रमितों की मौत होने से अब तक 1,51,160 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में मृत्यु दर घटकर 1.44 फीसदी रह गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 16,311 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 4 लाख 66 हजार से अधिक हो गया है। वहीं 16,959 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1 करोड़ 92 हजार 909 हो गई है। देश में सक्रिय मामले 809 घटकर 2.22 लाख रह गए हैं। देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.43 प्रतिशत हो गई है और सक्रिय मामलों की दर 2.13 फीसदी रह गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 1222 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या 55,351 हो गई है, जबकि 34 और मरीजों की मौत से मृतकों की 50,061 हो गई है। केरल में सक्रिय मामले 137 कम होकर 64,379 रह गए हैं वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3302 हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और अब इनकी संख्या 3468 रह गई है, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 10,678 हो गई है। कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 9668 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 12,140 हो गया है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 2544 रह गए हैं और 7129 लोगों की जान जा चुकी है।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 87 कम होकर 11,134 रह गए हैं और 8495 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 7164 रह गई है तथा अब तक 12,222 लोगों की मौत हुई है। ओडिशा में सक्रिय मामले 20 बढ़कर 1928 हो गए हैं, जबकि 1891 लोगों की मौत हो गई है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 4518 रह गए हैं और 1566 लोगों की मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 153 कम होकर 7881 रह गए हैं और 9941 लोगों की मौत हुई है। पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 2933 रह गए हैं जबकि 5445 मरीजों की जान जा चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 206 कम हुए हैं और इनकी संख्या 7823 रह गई है, जबकि 3711 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 307 घटकर 8967 रह गए हैं और मृतकों की संख्या 3490 हो गई है। गुजरात में सक्रिय मामले 7829 रह गए हैं तथा 4344 लोगों की मौत हुई है। बिहार में सक्रिय मामले घटकर 4178 रह गए हैं, जबकि 1434 लोगों की मौत हुई है। कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 2950, राजस्थान में 2734, जम्मू-कश्मीर में 1910, उत्तराखंड में 1573, असम में 1061, झारखंड में 1047, हिमाचल प्रदेश में 959, गोवा में 747, पुड्डुचेरी में 638, त्रिपुरा में 388, मणिपुर में 365, चंडीगढ़ में 327, मेघालय में 143, सिक्किम में 129, लद्दाख में 127, नागालैंड में 84, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 9 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 2 लोगों की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button