थाना खरसिया अन्तर्गत ग्राम बोतल्दा और थाना सारंगढ़ अन्तर्गत ग्राम कांदुरपाली में दर्दनाक सड़क दुर्घटना

खरसिया  । थाना खरसिया अन्तर्गत ग्राम बोतल्दा निवासी हरिश गबेल पिता स्व. झाडू राम गबेल उम्र 52 वर्ष दिनांक 03.01.2021 को खेत से घर वापस घर बोतल्दा मोटर सायकल पर आ रहे थे जिसे बोतल्दा मेन रोड के पास छोटे देवगांव तरफ जा रही ट्रक क्रमांक CG04 HY 6165 का चालक तेज एवं लापारवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये एक्सीडेंट कर दिया जिससे हरिश गबेल की मौके पर ही मृत्यु हो गई । घटना के संबंध में मृतक के पुत्र के रिपोर्ट पर ट्रक के चालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 06/21 धारा 304(A) IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

 पुलिस चौकी कनकबीरा (थाना सारंगढ़) अन्तर्गत ग्राम कांदुरपाली निवासी साहेब राम पटेल पिता घासीराम पटेल उम्र 70 वर्ष मोटर सायकल बजाज CT100 में अपनी लड़की के घर ग्राम मुड़ियाडीह गया था । दिनांक 03.01.2021 के सुबह ग्राम कांदुरपाली आते समय सरायपाली की ओर से आ रही वाहन स्कर्पियो क्रमांक CG-13-AL-8600 का चालक आनंद यादव मेन रोड पर साहेबराम को ठोंकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया । दुर्घटना में साहेबराम के दाहिने पैर जांघ घुटना एवं कमर में चोंट आया था । आहत को CHC सारंगढ़ ईलाज के लिये लाया गया, जहां आहत का निधन हो गया । घटना के संबंध में थाना सारंगढ़ में आरोपी स्कार्पियो चालक के विरूद्ध अप.क्र. 02/2021 धारा 279,337,30(A) IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button