अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
पंचायत सचिव मनोहर पटेल निलंबित
रायगढ़ । सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा ग्राम पंचायत बरमकेला के तत्कालीन ग्राम पंचायत पंचधार वर्तमान ग्राम पंचायत सकरतुंगा के पंचायत सचिव मनोहर पटेल को उप संचालक पंचायत रायगढ़ का प्रतिवेदन 19 अक्टूबर 2020 के माध्यम से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर कारण बताओ सूचना जारी कर जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था। परंतु ग्राम पंचायत सचिव पटेल द्वारा समाधानकारक जवाब नहीं देने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में पंचायत सचिव पटेल को मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत बरमकेला में अटैच किया गया है तथा निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।