Parenting Tips: बच्चे (Children) कच्ची मिट्टी के समान होते हैं। हम उन्हें जैसा आकार देंगे, वे वैसे ही बनेंगे। कहने का मतलब है, जो बातें-सीखें हम बच्चों को शुरुआत से देंगे, वही आगे चलकर उन्हें अमल में लाएंगे। ऐसे में जरूरी है, पैरेंट्स (Parents) अपने बच्चों को तमाम तरह की अच्छी बातें सिखाने के साथ, उन्हें धरती के प्रति संवेदनशील, जागरूक बनाने का प्रयास करें। इसके लिए कुछ बातों की अहमियत बच्चों को बताएं-समझाएं। कागज बर्बाद ना करें छोटे बच्चे जब स्कूल का होमवर्क करते हैं या ड्राइंग वर्क करते हैं तो जरा सी गलती होने पर झट से कॉपी का पन्ना फाड़ देते हैं। धीरे-धीरे यह उनकी आदत बन जाती है। बच्चों को इस तरह कागज बर्बाद करने से रोकें। इसकी वजह भी उन्हें समझाएं कि कागज को बनाने में कितनी मेहनत होती है, उसमें नेचुरल वुड का इस्तेमाल होता है। वे इस तरह कागज खराब करके, प्रकृति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बच्चे जब कागज का सही इस्तेमाल करेंगे तो अपनी धरती को सुरक्षित रखेंगे।
जरूरत ना होने पर लैपटॉप करें बंद स्टडी वर्क, ऑनलाइन क्लास के लिए आजकल छोटे बच्चे भी लैपटॉप, कंप्यूटर का यूज करते हैं। लेकिन कई बार पढ़ाई का काम पूरा होने पर भी वह अपना सिस्टम ऑफ नहीं करते हैं। उनकी इस आदत को भी बदलने की जरूरत है। बच्चों को बताएं कि लैपटॉप पर जो बिजली बेमतलब खर्च हो रही है, उसे बचाना जरूरी है। ऐसा करके, वे धरती के संसाधनों को कम से कम इस्तेमाल करेंगे और इसे सुरक्षित रखेंगे। इसी तरह दूसरे इलेक्ट्रिक गैजेट्स भी जरूरत ना होने पर बच्चे इन्हें बंद रखें, इस बात की सीख जरूर दें। पौधों का रखें ख्याल आपने अगर अपने घर में बगिया बनाई है या पौधों को गमलों में लगाया है तो उनकी देख-रेख का जिम्मा बच्चों को भी दें। इस तरह वे प्रकृति के करीब जाएंगे, उससे जुड़ाव महसूस करेंगे। बच्चे पेड़-पौधों की अहमियत को समझेंगे, उनको बचाने और लगाने का काम आगे भी करते रहेंगे। ऐसा करने से बच्चे भी अपनी धरती को हरा-भरा रख पाएंगे। ये बातें भी बताएं बच्चों को यह भी बताएं कि पानी को कितना और कैसे इस्तेमाल करना है। अगर वे एक गिलास पीने के लिए पानी लेते हैं और आधा ही पीते हैं तो बाकी पानी फेंकने की बजाय, पौधों में डालने को कहें। नहाने के लिए शॉवर की जगह एक बाल्टी का इस्तेमाल करे। ब्रश करते वक्त नल खुला ना रखें। साथ ही बच्चों को ईको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स का बेनिफिट बताएं और इन्हें इस्तेमाल करने के लिए मोटिवेट करें।