
कबड्डी प्रिमियर लीग तमनार, लैलूंगा प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का फाईनल मैच धौंराभांठा में हुआ सम्पन्न
अशोक सारथी,आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत धौंराभांठा में महाशिवरात्रि के शुअवसर पर प्रो कबड्डी प्रिमियर लीग कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ । जिसमें ओपन महिला पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता रखा गया था। इस कबड्डी प्रतियोगिता का विशेष आकर्षण यह था कि इंटरनेशनल प्रो. कबड्डी जिस प्रकार कबड्डी टीम के ऑनर होते हैं ठीक उसी प्रकार इस कबड्डी प्रतियोगिता में सभी कबड्डी टीमों ऑनर रखा गया था। जिसमें महिला ओपन प्रो.कबड्डी में शानदार अपना खेल प्रदर्शन कर बिलासपुर जिले से पेन्ड्रा की महिला कबड्डी टीम ने विजेता का खिताब हासिल किया वहीं भीलाई के महिला कबड्डी टीम ने उपविजेता बनी। पुरुष प्रो.कबड्डी में टीम जय द्वारीपाठ- विजेता बना जिस के ऑनर थे संजय राठिया(सरपंच केशरचुंवा), वहीं टीम जय मॉं मानकेश्वरी ने उपविजेता का पुरस्कार प्राप्त किया जिसके ऑनर थे गोविंद कुमार बड़ा(पटवारी कुंंजारा) वाले।
इस कार्यक्रम के समापन मेंं मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा लैलूंगा विधायक मा.चक्रधर सिंह सिदार थे। विशिष्ट अतिथि- मा.सुरेन्द्र सिंह सिदार(जिला लघुवनोपज अध्यक्ष), सतीश बेहरा(भाजपा जि.महामंत्री रायगढ़),गोकुलानंद पटनायक (वरिष्ठ भाजपा व मानष प्रवक्ता),बनमाली प्रसाद सिदार(से.नि.व्याख्याता),
भवनी शंकर बेहरा (से.नि.शिक्षक),एस.पी.गुप्ता (से.नि.शिक्षक),
राजेश बेहरा(महामंत्री भा.मं.तमनार),देवेन्द्र दुबे(सी.एस. आर. हेड अदाणी),राघवेंद्र शर्मा (लैंड हेड अदाणी),अनुराग त्यागी(लाईजनिंग हेड अदाणी),शीतल पटेल(अदाणी फाउंडेशन),अरूप पाल (सीएचपी हेड जिंदल),राजेश रावत (सीएसआर हेड जिंदल)मानष पटनायक,चतुर्वेदी सर ,लक्षण बोहिदार(सीएसआर),जानकी राठिया (स.अ.समकेरा), गुलापी सिदार(स.तमनार), माणिक पटनायक(कांग्रेस),बिहारी लाल पटेल (कां.ब्लॉक अध्यक्ष),विवेक बेहरा(गौंटिया),ओमप्रकाश बेहरा(विधायक प्रतिनिधि), निषामणी बेहरा, गगन बेहरा, मदन मिश्रा, तुकाआर्ट पेंटर, दुलामणी राठिया(स.झिंकाबहल),परमेश्वर धुर्वे(स.रायपारा,जगन्नाथ राठिया(स.खुरूषलेंगा), हेमसागर सिदार स.जांजगीर),मिलन सिदार (स.झरना) एवं धौंराभांठा के अग्रवाल बंधु,खिरेश महापात्र, बोधराम कुंभकार, स्वामी ट्रेडस,
एकाम्बर विश्वाल, प्रकाश भगत(सरकार) व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
वर्ष 2022-23 का प्रिमियर लीग तमनार, लैलूंगा कबड्डी प्रतियोगिता को कराने में यशपाल बेहरा(उपसरपंच धौंराभांठा) मार्गदर्शन में ब्लॉक कबड्डी संघ के कार्यकर्ता रतन सिदार, पदमन पटेल, शोविंद पटेल,अजम्बर सिदार,नित्यानंद नायक, मित्रभान पटेल,उपेन्द्र सिदार,बी.के.डनसेना, सी.एम.गुप्ता, कु.कोमल रजक, शोनू सिदार, दीपक पटेल दीपक पटेल ब,विनोद गुप्ता(कमेन्टेटर),अशोक सारथी(मिडिया प्रभारी) के सहयोग से ग्राम पंचायत धौंराभांठा में शांति पूर्ण ढ़ंग से समपन्न किया गया।



