जुलाई के पहले दिन बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां जानें आज के ताजा भाव
एक जुलाई को देश में बहुत सी चीजों के दामों के साथ-साथ पेट्रोल डीजल की भी नई कीमत जारी कर दी गई है।
नई दिल्ली : आज यानी एक जुलाई को देश में बहुत सी चीजों के दामों के साथ-साथ पेट्रोल डीजल की भी नई कीमत जारी कर दी गई है। सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से पेट्रोल-डीजल के भाव हर सुबह 6 बजे अपडेट किए जाते हैं। जिसके मुताबिक, आज दिल्ली और मुंबई में आज पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल 10 पैसे और डीजल 10 पैसे सस्ता हुआ है। कोलकाता में आज पेट्रोल 1 रुपए 1 पैसे और डीजल 1 रुपये महंगा हुआ है।
ऐसे में तेल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप जाने से पहले यह जानना जरूरी है कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल किस भाव पर मिल रहा है। तो चलिए जानते हैं।
प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
इन राज्यों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
राज्य स्तर पर पेट्रोल-डीजल के भाव की बात करें तो आज आज बिहार में पेट्रोल 37 पैसे बढ़कर 107.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 35 पैसे बढ़कर 93.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। यूपी में पेट्रोल 27 पैसे बढ़कर 94.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल 31 पैसे बढ़कर 87.79 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
वहीं, महाराष्ट्र में भी पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है। यहां पेट्रोल के दाम 35 पैसे बढ़कर 104.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 43 पैसे बढ़कर 91.08 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
इसके अलावा आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, हिमाचल, केरल, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, पुडुचेरी, पंजाब, तामिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भी पेट्रोल डीजल की कीमतें घट गई हैं।