
रायगढ़ : मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम के करीब करीब लगभग 400 सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सिग्नल चौक पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं
कर्मचारियों की माने तो राज्य सरकार के द्वारा प्लेसमेंट कर्मचारियों के लिए वेतन में वृद्धि किया गया है और अन्य विभागों में दिया जा रहा है तो नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को क्यों नहीं दिया जा रहा है इन मांगों को लेकर हम लोग दो दिन पहले आयुक्त से मिले थे तो उन्होंने स्पष्ट कुछ भी नहीं किया था जब हम लोग हड़ताल पर गए तो जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के सफाई कर्मचारियों को शहर में सफाई के लिए बुलाया गया और हम लोगों पर दबाव डालने की कोशिश की गई जब हम लोग ने विरोध किया तों पुलिस कार्रवाई करने की बात की गईं ।

विदित हो की आज सुबह-सुबह सिग्नल चौक पर सैकड़ो की तादाद में नगर निगम के महिला एवं पुरुष सफाई कर्मचारी इकट्ठे होकर बुलाए गए जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के सफाई कर्मचारियों के खिलाफ विरोध करने लगे मामला बढ़ते देखकर जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के सफाई कर्मचारी वापस लौट गए लेकिन नगर निगम के सफाई कर्मचारी अपने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर वहीं डटे रहे हालांकि प्लेसमेंट के कर्मचारियों का हड़ताल प्रदेश स्तर पर अन्य कई मांगों को लेकर पहले से किया जा रहा है जैसे वेतन वृद्धि, सम्मान निधि, श्रम निधि, नियमितीकरण और स्थाई कर्मचारी की मांग चल रही है

वही मौके पर जिला प्रशासन की टीम, नगर निगम आयुक्त औऱ उनकी टीमके साथ ही साथ सीएसपी अभिनव उपाध्याय एवं चक्रधर नगर और कोतवाली के टीआई एवं पुलिस टीम मौजूद रही समाचार लिखे जाने तक सफाई कर्मचारी नगर निगम कार्यालय के घेराव करने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें शहीद चौक पर ही रोक दिया