
PM-KISAN: 1 जनवरी को 10 करोड़ किसानों को तोहफा, सरकार ट्रांसफर करेगी 20 हजार करोड़ रुपए
क्या है योजना: आपको बता दें कि पीएम-किसान योजना के तहत, पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000/- प्रति वर्ष दिया जाता है। ये रकम तीन समान 4-मासिक किश्तों में दी जाती है। आसान भाषा में समझें तो साल के हर चार माह पर एक बार योग्य किसान को 2000 रुपए ट्रांसफर होते हैं।
एफपीओ को भी तोहफा: इस दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को 14 करोड़ रुपए से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी करेंग। इसका फायदा 1.24 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी एफपीओ के साथ बातचीत भी करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री भी मौजूद रहेंगे।