
जिला कार्यकारणी सदस्य की मानवता और विधायक की मदत से एक परिवार उजड़ने से बच गया
रायगढ़। रायगढ़ विधायक के एक सराहनीय योगदान से खिलता हुआ परिवार उजड़ने से बच गया जिसमें अहम भूमिका निभाने वाली सामाजिक कार्यों को लेकर जिस प्रकार हमेशा प्रयासरत रहती है चाहे निगम का मामला हो या फिर स्कूल से जुड़ा हुआ श्रीमती रिंकी पांडे और उनके सहयोगी रहे रितेश सिह दोनों के प्रयास सराहनीय कार्य किए हैं
आपको बता दें कुछ महीनों से एक 23 वर्षीय युवक नाम निशांत चौबे निवासी ढिमरापुर चौक वार्ड नंबर 5 का इलाज जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल में चल रहा था उनका इलाज हेड इंजरी का था जिसमें खर्च ज्यादा आ रहा था पीड़ित युवक के परिवार ने श्रीमती रिंकी पांडे से संपर्क किया जब श्रीमती रिंकी पांडे को इसकी सूचना मिली तो श्रीमति पांडे और रितेश सिंह ने तुरंत ही आगे बढ़कर रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक को इसकी सूचना दी और सहायता हेतु निवेदन किया बड़ी तत्परता से प्रकाश नायक ने बिना देर किए सहायता हेतु अनुशंसा की और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 1 लाख 35 हजार की राशि स्वीकृत कराई गई परिवार जनों ने विधायक एवं श्रीमती रिंकी पांडे का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया श्रीमती रिंकी पांडे ने भी विधायक महोदय जी का आभार व्यक्त किया फिहलाल मरीज की सर्जरी हो गई है और उसकी हालत धीरे धीरे सुधार हो रहा है