
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कांग्रेस भवन मे बैठक सम्पन्न
दिलीप सिंह कोंडागांव – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया सह प्रभारी डॉ सप्तगिरि उल्का छग शासन के मंत्री द्वय आबकारी व उद्योग वाणिज्य मंत्री कवासी लखमा जी नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया जी का 10 अक्टूबर दिन सोमवार को कोंडागांव जिले मे आगमन हो रहा है प्रवास के दौरान वे जिले मे विधानसभा स्तर पर पहले केशकाल में केशकाल विधानसभा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ के साथ बैठक लेंगे उसके बाद दोपहर 2 बजे कोंडागांव पहुचेंगे जहा सर्किट हाउस कोंडागांव में विधानसभा कोंडागांव एवं नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारीयो कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कोंडागांव कांग्रेस भवन मे पदाधिकारीयों कार्यकर्ताओ की बैठक आहूत की गयी व सभी को कार्यवार जिम्मेदारी सौपी गई जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में रायपुर नाका चौक से सर्किट हाउस तक मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से सभी अतिथियों का स्वागत करने का निर्णय लिया गया इस बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष झूमूकलाल दिवान,जिला कांग्रेस महामंत्री गीतेश गाँधी शाकंभरी बोर्ड सदस्य अनुराग पटेल महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुखबती मरकाम महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव वेदवती पोयाम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष द्वय सुखराम पोयाम भारत देवांगन सांसद प्रतिनिधि कैलाश पोयाम,दशरथ नेताम नारायणपुर विधायक प्रतिनिधि वरुण सेठिया मिडिया प्रभारी रितेश पटेल युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रितेश गुप्ता उपाध्यक्ष प्रियांश चौहान महिला कांग्रेस नेत्री गुणमती नायक हेमा देवांगन मंडल अध्यक्ष ब्रिज सोढ़ी नंदू दिवान संजय करन योगेंद्र राठौर जनपद सदस्य शिव कोर्राम बुधराम कश्यप पार्षदगण शांति पांडे ललिता नेताम मंछा भारती लखमू कोर्राम,एम डी बघेल, पप्पू गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।