PM YOJANA : पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त का इंतजार अब खत्म
PM YOJANA : दिल्ली। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी 28 फरवरी यानी कल करोड़ों किसानों के खातों 2000-2000 रुपये ट्रांसफर करेंगे। इसकी कन्फर्मेशन पहले ही पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर आ चुका है। बता दें पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत, पात्र किसान परिवारों को हर चार महीने में डीबीटी के जरिए तीन समान किस्तों में 6,000 रुपये मिलते हैं।
PM YOJANA : यह योजना 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 24 फरवरी, 2019 को शुरू की गई थी। लेकिन, पहली किस्त दिसंबर-मार्च 2018-19 के रूप में तय की गई है। इसके तहत 31616918 किसान परिवार के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 2000 रुपये भेजे गए थे। तब से अब तक लाभार्थियों की संख्या करीब 3 गुनी हो गई है। पिछली यानी 15वीं किस्त 90173669 किसानों के खाते में पहुंची थी।