
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर बाद 9 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन देंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है। PMO ने ट्वीट करके यह जानकारी शेयर की है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी आज से तीन दिन के लिए उत्तर प्रदेश के दौरे पर भी जा रहे हैं। इससे पहले अचानक यह जानकारी सामने आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र के नाम संबोधन देंगे।
प्रधानमंत्री महोबा और झांसी को देंगे सौगात
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसी के मद्देनजर पीएम मोदी उत्तर प्रदेश दौरे में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने वाले हैं। महोबा में आज प्रधानमंत्री अर्जुन बांध परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे।