
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अवैध महुआ शराब के कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुसौर थाना क्षेत्र में शराब बेचने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दो आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा। हालांकि, जब पुलिस उन्हें थाने ला रही थी, तो आरोपियों के परिजनों ने पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज और धक्कामुक्की की।
जानकारी के मुताबिक, रविवार को पुसौर पुलिस एनटीपीसी लारा कोल गेट के पास गश्त पर थी, तभी सूचना मिली कि ग्राम बोड़ाझरिया में गांड़ाराम बंजारा (74 वर्ष) और उसका बेटा देवानंद बंजारा (46 वर्ष) घर के पीछे अवैध रूप से महुआ शराब बेच रहे हैं।
पुलिस ने तुरंत छापा मारा और दोनों को एक टीपीएस मोपेड सहित पकड़ा। तलाशी के दौरान थैले से 60 पाउच महुआ शराब और जरिकेन से 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस ने शराब और मोपेड दोनों को जब्त कर लिया।
इसी दौरान आरोपियों के परिजन सुशीला बंजारा और खगेश्वर बंजारा मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों से विवाद करने लगे। उन्होंने आरोपियों को थाने ले जाने से रोकने की कोशिश की और पुलिस टीम के साथ हाथापाई की।
आसपास के ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला, जिसके बाद पुलिस ने चारों को हिरासत में लिया।
पुसौर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2)-LCG, 59-LCG, 132-BNS, 221-BNS, 296-BNS और 3(5)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
					












