रूपडेगा में पुलिस जन चौपाल: थाना प्रभारी लैलूंगा ने ग्रामीणों से किया संवाद, नशाबंदी व घरेलू विवाद पर खुली चर्चा

रूपडेगा में पुलिस-जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन

रायगढ़ जिले के ग्राम रूपडेगा में शनिवार को थाना लैलूंगा द्वारा जन चौपाल आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन और थाना प्रभारी उप निरीक्षक गिरधारी साव के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में ग्रामीणों—विशेषकर महिलाओं—ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।


नशे पर सख्त कार्रवाई का भरोसा

थाना प्रभारी गिरधारी साव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि शराब की लत घरों में कलह, आर्थिक नुकसान और सामाजिक समस्याओं की प्रमुख वजह है। उन्होंने बताया कि पुलिस नशाबंदी अभियान को अत्यंत संवेदनशीलता और सख्ती से आगे बढ़ा रही है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि गांव में अवैध शराब बेचने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा


महिलाओं ने खुलकर रखे मुद्दे

चौपाल के दौरान महिलाओं ने कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए, जिनमें—

  • घरेलू विवाद
  • महिलाओं की सुरक्षा
  • युवाओं में बढ़ता नशा
  • यातायात समस्याएँ
    —जैसे विषयों पर खुलकर चर्चा की।
    गांव की महिलाओं ने कुछ स्थानों पर पुलिस गश्त बढ़ाने का अनुरोध किया, जिसे थाना प्रभारी ने नोट कर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।

कानून को हाथ में न लेने की अपील

थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को समझाया कि छोटी-छोटी बातों पर होने वाली मारपीट गलत है और कानून हाथ में लेने वाले को हमेशा नुकसान ही होता है, जिससे न केवल आरोपी का भविष्य खराब होता है बल्कि पूरा परिवार प्रभावित होता है।


बुजुर्गों ने की पहल की सराहना

चौपाल में उपस्थित गांव के बुजुर्गों ने पुलिस की इस पहल की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम गांव की शांति, सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द के लिए बेहद जरूरी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button