
पुलिस अधीक्षक श्री रॉबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील नायक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री लोकेश बंसल के निर्देशानुसार जिले में अपराधों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 17.01.2026 को थाना नारायणपुर क्षेत्र में थाना प्रभारी नारायणपुर श्री पीयूष कटियार के नेतृत्व में अवैध कृषि पशु तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई।
प्राप्त सूचना के अनुसार नगर पालिका के पीछे, मुरियापारा रोड, नारायणपुर क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा निरिह, भूखे-प्यासे कृषि पशुओं को क्रूरतापूर्वक हांकते हुए अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की गई।
➡️ मौके से कुल 15 नग कृषि पशु (गाय, बैल एवं एक बछड़ा) बरामद किए गए।
➡️ आरोपियों की पहचान सोमड़ु कवासी, मुंगो कवासी एवं काहुराम कवासी, निवासी बस्तर के रूप में हुई।
➡️ आरोपियों ने अवैध रूप से पशुओं को बूचड़खाना ले जाना स्वीकार किया।
उक्त प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(क) एवं छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। जब्त कृषि पशुओं को सुरक्षित अभिरक्षा में रखा गया है।
पुलिस अधीक्षक श्री रॉबिनसन गुड़िया ने स्पष्ट किया है कि अवैध पशु तस्करी, पशु क्रूरता एवं कानून विरोधी गतिविधियों के विरुद्ध नारायणपुर पुलिस की कार्रवाई आगे भी निरंतर, सख्त एवं प्रभावी रूप से जारी रहेगी। इस प्रकार के अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
नारायणपुर पुलिस द्वारा अपराधों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नारायणपुर श्री पीयूष कटियार, सहायक उप निरीक्षक श्री दुष्यंत साहू, प्रधान आरक्षक हीरा भगत, आरक्षक शंकर गोटा की सराहनीय भूमिका रही।



