
Russia-Ukraine War: यूक्रेन में अबतक 516 नागरिकों की मौत, पढ़ें जंग के 10 अपडेट
Russia-Ukraine War Update: रूस बीते 15 दिन से यूक्रेन पर मिसाइल और बमों से हमले कर रहा है. रूस के साथ जारी युद्ध के बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने अब तक 12,000 रूसी सैनिक मार गिराए हैं. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर यह दावा किया है. यूक्रेन का दावा है कि जंग में उसने अब तक रूस के 49 एयरक्राफ्ट, 81 हेलीकॉप्टर, 317 टैंक और 1070 विभिन्न प्रकार के हथियाबंद वाहन नष्ट कर दिए हैं.
इससे पहले रूस ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन संघर्ष को सुलझाने के लिए कीव के साथ बातचीत आगे बढ़ रही है. रूस ने इस बात पर जोर दिया कि मॉस्को के सैनिक यूक्रेनी सरकार को गिराने के लिए काम नहीं कर रहे हैं.
आइए जानते हैं रूस-यूक्रेन जंग के अभी तक के 10 अपडेट…
युद्धग्रस्त यूक्रेन की राजधानी कीव में बुधवार की सुबह एक हवाई हमले का अलर्ट घोषित किया गया और रूस की ओर से मिसाइलें दागे जाने के खतरे के बीच निवासियों से जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर जाने का अनुरोध किया गया. वहीं, सामरिक रूप से महत्वपूर्ण बंदरगाह शहर मारियुपोल की घेराबंदी कर दी गयी है जिससे वहां मानवीय संकट बढ़ गया है.
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्री कुलेबा ने दावा किया है कि चेरनोबिल न्यूक्लियर पावर प्लांट को बिजली सप्लाई करने वाले रिजर्व जनरेटर में मात्र 48 घंटे का ही डीजल बचा हुआ है. इसके बाद न्यूक्लियर प्लांट का कूलिंग सिस्टम बंद पड़ जाएगा और तापमान बढ़ने लगेगा. इससे न्यूक्लियर प्लांट से रेडिएशन लीक होने का खतरा है.
चीन ने कहा कि वह 50 लाख युआन (करीब 7.91 लाख डॉलर) मूल्य का खाद्यान्न और दैनिक जरूरत का अन्य सामान यूक्रेन को भेज रहा है. हालांकि, उसने इस पूर्वी यूरोपीय देश के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को लेकर रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने का विरोध जारी रखा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने संवाददाताओं से कहा कि बुधवार को मदद की पहली खेप यूक्रेन को सौंपी गई और अन्य खेप यथा शीघ्र भेजी जाएगी.
ब्रिटिश सरकार ने ब्रिटेन में रूसी विमानों के उड़ान भरने या उतरने पर प्रतिबंध को लेकर नए कानून का ऐलान किया है. इसके तहत अगर कोई रूसी विमान ब्रिटेन की हवाई सीमा में घुसता है या उनके किसी एयरपोर्ट पर उतरता है तो उसे अपराध माना जाएगा. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का आदेश देने के जवाब में ब्रिटेन के हवाई क्षेत्र में रूसी विमानों के उड़ान भरने और उतरने पर पहले से ही प्रतिबंध लागू हैं.
व्हाइट हाउस की ओर से एक बयान जारी करके कहा गया है कि रूस यूक्रेन पर बायोलॉजिकल या फिर केमिकल हथियार से हमले की संभवत: तैयारी कर रहा है, हमे इसपर नजर रखनी चाहिए. व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी ने दावा किया है कि हमारे पास इसको लेकर चिंतित होने की अहम वजह है. हमे रूस पर नजर रखनी चाहिए संभव है कि वह गलत वजह को आधार बनाकर केमिकल हमला कर सकते हैं, ऐसा वह पहले से करते आए हैं.
रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण किए जाने के बाद अमेरिका, यूरोपीय संघ समेत कई इंटरनेशनल संस्थाओं ने रूस पर कई तरह के कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं. इसी कड़ी में आज वर्ल्ड इकोनिमिक फोरम ने भी रूस के साथ अपने संबंधों को खत्म कर दिया है. इसके अलावा रूसी कुलीन वर्गों द्वारा संचालित समूह के साथ एक रणनीतिक साझेदारी को निलंबित कर दिया.
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायोग ने कहा है कि 24 फरवरी से रूस के हमले की शुरुआत के बाद से यूक्रेन में कम से कम 516 नागरिकों की जान जा चुकी है और 908 घायल हुए हैं. उच्चायोग का कहना है कि असली आंकड़े इससे कहीं अधिक हो सकते हैं. अधिकतर लोगों की जान गोलाबारी, मिसाइल व एयर स्ट्राइक में गई है.
यूके (यूनाइटेड किंगडम) के रक्षा सचिव ने कहा है कि ब्रिटेन यूक्रेन को स्टारस्ट्रीक एंटी एयरक्राफ्ट हथियार और जैवेलिन एंटी टैंक मिसाइलों की एक छोटी खेप भेजने की तैयारी कर रहा है.
अंतरराष्ट्रीय एटमी ऊर्जा एजेंसी का दावा है, रूस के कब्जे में आए चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र ने काम करना बंद कर दिया. यूक्रेन की सरकारी कंपनी एनेरगोतम ने बताया, पावर ग्रिड ठप होने से बिजली की सप्लाई बंद हो गई.
घमासान युद्ध के बीच बुधवार को दूसरे दिन भी छह शहरों में युद्ध विराम के बीच मानव गलियारों से आम नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. यूक्रेन की डिप्टी पीएम आइरिना वेरेसचुक ने बताया, एनेरगोदर-जैपोरिझिया, सुमी से पोलतावा, आईज्यम से लोजोवा, मैरियूपोल से जैपोरिझिया, वोलनोवाखा से पोकरोवस्क, वोरजेल, बोरोद्यांका, इरपिन व होस्तोमेल से कीव के लिए गलियारे खोले गए थे.