
रायगढ़ में अवैध कबाड़ परिवहन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 13 टन लोहा-टीना जब्त
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज
रायगढ़, 9 मार्च। घरघोड़ा पुलिस ने अवैध कबाड़ परिवहन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 13 टन कबाड़ समेत एक ट्रक जब्त किया और चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देश पर की, जिसमें थाना प्रभारी राम किंकर यादव के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की सूचना पर एनटीपीसी ऑफिस के सामने मेन रोड पर संदिग्ध ट्रक को रोका।
ट्रक से बरामद हुआ लाखों का अवैध कबाड़
पुलिस ने जब 14 चक्का लाल रंग के ट्रक (क्रमांक CG 13 Y 7336) की जांच की तो उसमें करीब 13 टन लोहा-टीना कबाड़ अवैध रूप से लोड पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1.3 लाख बताई जा रही है। पूछताछ में ट्रक चालक मोजहिद पिता निहालुद्दीन (उम्र 35 वर्ष, निवासी खरसिया चौक, अंबिकापुर) कबाड़ से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज
आरोपी के खिलाफ धारा 35(1) बीएनएस एवं 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक पारसमणी बेहरा, आरक्षक चंद्रशेखर चंद्राकर और लव किशोर साय की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अब इस मामले में कबाड़ की आपूर्ति और नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।