
छत्तीसगढ़ के रायपुर में गोकशी के मामले ने सियासत को फिर से गरमा दिया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव से पहले यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है, जिसमें आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। पहले इस मामले में गोकशी करने वाले आरोपियों के कांग्रेस नेताओं से जुड़े होने की बात सामने आई थी, लेकिन अब कांग्रेस ने भाजपा नेताओं से भी जुड़ी तस्वीरें जारी कर दी हैं, जिससे विवाद और बढ़ गया है।
कांग्रेस का आरोप – भाजपा नेता से जुड़ा आरोपी
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें गोकशी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी मुन्तजिर हैदर, भाजपा नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत तथा भाजपा के अन्य नेता प्रफुल्ल विश्वकर्मा के साथ नजर आ रहे हैं। कांग्रेस ने इन तस्वीरों के साथ लिखा, “लो भाई, राजधानी में हुए गौतस्करी काण्ड का आरोपी निकला भाजपाई।” साथ ही कांग्रेस ने यह भी कहा कि प्रफुल्ल विश्वकर्मा और राजेश मूणत के करीबी समर्थक मुन्तजिर हैदर ही गौमांस बेच रहे थे।
स्थानीय निवासी का बयान – लंबे समय से चल रहा है कारोबार
एक स्थानीय मुस्लिम निवासी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह कारोबार लंबे समय से चल रहा है। उन्होंने दावा किया कि नागपुर और महाराष्ट्र से गोमांस लाकर रायपुर में कटवाकर भेजा जाता था। इस शख्स ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस को पहले ही इस बारे में जानकारी दी गई थी, लेकिन पैसे लेने के बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने यह भी कहा कि हैदर अली नामक व्यक्ति इस कारोबार को चला रहा है और वह कांग्रेस से जुड़ा हुआ है। हैदर अली पार्षद चुनाव भी लड़ चुका है।
पुलिस का छापा और गिरफ्तारियां
बता दें कि 8 और 9 जनवरी की रात रायपुर के मोमिनपारा क्षेत्र में पुलिस ने गौमांस की बिक्री की सूचना पर छापा मारा। कमरे में मांस काटने के लिए इस्तेमाल होने वाले बड़े हथियार, चाकू, तराजू और अन्य सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी खुर्शीद अली के साथ मुन्तजिर हैदर, अशफाक अली, अरमान हैदर, ईरशाद कुरैशी और समीर मंडल को गिरफ्तार किया। इनमें से मुख्य आरोपी खुर्शीद अली अपने बेटे समीर और इरशाद के साथ मिलकर गौमांस काटने और बेचने का काम करता था।
गोकशी के मामले में अब दोनों प्रमुख दलों, कांग्रेस और भाजपा, के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं और इस मामले ने राजनीति में नया मोड़ ले लिया है।