अरबिंदो चटर्जी दंपत्ति के साथ घर मे घुसकर अपने साथियों को लेकर मारपीट करने वाली फरार मुख्य आरोपी पूजा सरकार हुई गिरफ्तार:-
आशीष तिवारी रायपुर
दुर्ग/कुम्हारी। कैवल्य पार्क में अरबिंदो चटर्जी दंपत्ति के साथ रुपयों के लेनदेन को लेकर अपने साथियों संग घर मे घुसकर मारपीट करने वाली मुख्य आरोपी पूजा सरकार को आज कुम्हारी थाना के उपनिरीक्षक जसवंत जंघेल एवं महिला कर्मियों की टीम ने रायपुर के गुढ़ियारी श्रीनगर से कुम्हारी थाना लाया गया।
मामला कंपनी के पैसों के लेन देन का था। अरबिंदो चटर्जी एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं जहां से चटर्जी जी ने पूजा सरकार को 44000 का सामान अक्टूबर महीने में पूजा सरकार को दिलाया था जिसका भुगतान पूजा को 2 दिनों के भीतर करना था लेकिन सप्ताह भर बाद भी रकम का भुगतान पूजा सरकार द्वारा नही किया गया तब अरबिंदो चटर्जी ने पूजा सरकार को भुगतान के लिए फोन किया लेकिन पूजा सरकार ने फ़ोन पर बत्तमीजी करते हुए झूठे मामले में फँसाने की धमकी दी थी। फिर पूजा सरकार ने अपने 4 साथियों के साथ उनके घर घुसकर मारपीट की यहाँ तक कि अरबिंदो चटर्जी की पत्नी एवं बच्चे के साथ भी मारपीट की थी। जिसपर कुम्हारी पुलिस थाने में धारा 294,506,456,34 के तहत अपराध दर्ज किया गया था जिसमे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था वहीं मुख्य आरोपी पूजा सरकार फरार हो गयी थी।
कुम्हारी थाना के उपनिरीक्षक ने जानकारी दी थी कि तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया है तथा मुख्य आरोपी पूजा सरकार फरार हो गयी है जिसे जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।
ज्ञात हो कि पिछले माह रुपये के लेन देन वाले मामले पर अरबिंदो चटर्जी उनकी पत्नी सुनीता चटर्जी एवं उनके बच्चे के साथ पूजा सरकार पिता समीर सरकार ने अपने साथी विशाल वीर्यानी, श्रेया सिंह, हेमंत कुमार संग चटर्जी परिवार के सदस्यों के साथ घर मे घुसकर तोड़फोड़ एवं मारपीट की थी जिसमे तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा था लेकिन मुख्य आरोपी पूजा सरकार फरार थी जिसे आज गुढ़ियारी श्रीनगर से कुम्हारी थाना के उपनिरीक्षक जसवंत जंघेल एवं महिला टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।