IND vs SL: रोहित शर्मा के निशाने पर इयोन मॉर्गन और केन विलियमसन का रिकॉर्ड, विराट कोहली से भी निकल सकते हैं आगे

भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। पहले मैच में श्रीलंका को 62 रन से हराने के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और दूसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। इसके साथ ही टीम इंडिया लगातार 11वां टी-20 मैच जीत सकती है। वहीं रोहित शर्मा बल्ले के साथ भी कई रिकॉर्ड बना सकते हैं। रोहित इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।

भारतीय टीम के नियमित कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया कोई मैच नहीं हारी है। हिटमैन इस सीरीज में भी यह रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेंगे।

टी-20 में एक हजार रन बनाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन सकते हैं रोहित
रोहित शर्मा इस मैच में कप्तान के रूप में टी-20 में एक हजार रन पूरे कर सकते हैं। वे ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान होंगे। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली यह कारनामा कर चुके हैं। अगर रोहित इस मैच में

विलियमसन और मॉर्गन का रिकॉर्ड भी तोड़ेंगे हिटमैन
रोहित एक कप्तान के रूप में भारत में 15 मैच जीत चुके हैं। अगर वे श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच भी जीतते हैं तो अपने घर में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बन जाएंगे। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन अपनी कप्तानी में 30 टी-20 मैच घर में खेले हैं और 15 में जीत हासिल की है। वहीं इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन ने अपनी कप्तानी में घर में 25 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं और 15 में जीत हासिल की है।

विराट को भी पीछे छोड़ सकते हैं रोहित
रोहित शर्मा इस मैच में सात चौके लगाकर विराट कोहली को भी पीछे छोड़ सकते हैं। विराट फिलहाल टी-20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 298 चौके लगाए हैं और रोहित ने 292 चौके लगाए हैं। अगर रोहित आठ चौके लगाते हैं तो वे टी-20 में भारत के लिए 300 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे ज्यादा चौके आयरलैंड के पाल स्टर्लिन ने लगाए हैं। उनके नाम 319 चौके हैं।

100 से ज्यादा मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन सकता है भारत
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में जीत हासिल करते ही भारत 100 टी-20 मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन जाएगा। टीम इंडिया ने अब तक 157 टी-20 मैच खेले हैं और 99 में जीत हासिल की है। टी-20 में सबसे ज्यादा जीत पाकिस्तान के नाम हैं। पाकिस्तान ने 189 टी-20 मैच खेले हैं और 117 में जीत हासिल की है।

लगातार 12 टी-20 मैच जीत सकता है भारत
अगर भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ भी 3-0 से जीत हासिल करती है तो लगातार सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने के मामले में अफगानिस्तान की बराबरी कर लेगी। अफगानिस्तान ने लगातार 12 टी-20 मैच जीते हैं। वहीं रोमानिया की टीम भी लगातार 12 टी-20 मैच जीत चुकी है, लेकिन यह टीम टेस्ट नहीं खेलती है।

लगातार सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने वाली टीमें

टीम मैच अवधि
अफगानिस्तान 12 5 फरवरी 2018 – 15 सितंबर 2019
रोमानिया 12* 17 अक्तूबर 2020 – 5 सितंबर 2021
अफगानिस्तान 11 27 मार्च 2016 – 12 मार्च 2017
युगांडा 11 11 सितंबर 2021– 22 अक्तूबर2021
भारत 10* 3 नवंबर 2021- 24 फरवरी 2022

2021 विश्व कप से भारत ने लगातार 10 मैच जीते
66 रन से अफगानिस्तान को हराया
आठ विकेट से स्कॉटलैंड को हराया
नौ विकेट से नामीबिया को हराया
पांच विकेट से न्यूजीलैंड को हराया
सात विकेट से न्यूजीलैंड को हराया
73 रन से न्यूजीलैंड को हराया
छह विकेट से वेस्टइंडीज को हराया
आठ रन से वेस्टइंडीज को हराया
17 रन से वेस्टइंडीज को हराया
62 रन से श्रीलंका को हराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button