बिलासपुर: निकाय चुनाव आरक्षण प्रक्रिया 17 और 19 दिसंबर को होगी
बिलासपुर में निकाय चुनावों के लिए आरक्षण प्रक्रिया 17 और 19 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। जिला कलेक्टर अवनीश शरण ने इस संबंध में सूचना जारी करते हुए अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है।
आरक्षण का कार्यक्रम:
17 दिसंबर:
जिले के वार्ड पंच, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्यों के पदों का आरक्षण सुबह 10:30 बजे से संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी (SDM) कार्यालयों में किया जाएगा।
19 दिसंबर:
जनपद पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य के पदों का आरक्षण जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से किया जाएगा।
जिला स्तर पर जिम्मेदारी:
जिला पंचायत सदस्यों और जनपद पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण की कार्यवाही के लिए अपर कलेक्टर शिवकुमार बनर्जी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (SDM) पीयूष तिवारी, उप संचालक पंचायत शिवानी सिंह और जिला अंकेक्षक ए.के. धिरही सहयोग करेंगे।
अन्य व्यवस्थाएं:
सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी (SDM) अपने-अपने अनुविभागों में आरक्षण प्रक्रिया को संपन्न करेंगे। संबंधित तहसीलदार और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उन्हें इस कार्य में सहयोग करेंगे।
आरक्षण प्रक्रिया का स्थान:
जनपद पंचायत बिल्हा, मस्तुरी, कोटा और तखतपुर में 17 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से आरक्षण प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।
आरक्षण नियम:
आरक्षण नियमानुसार किया जाएगा, जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और इन वर्गों के अंतर्गत महिलाओं के लिए पद आरक्षित किए जाएंगे।
इस प्रक्रिया के जरिए चुनावी तैयारी को समय पर पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है।