महाकुंभ में प्रयागराज जाने के लिए रेलवे की स्पेशल ट्रेनें: छत्तीसगढ़ से 3 ट्रेनें, टाइमिंग और रूट जानें
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए रेलवे ने 3000 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। हालांकि, छत्तीसगढ़ से केवल तीन स्पेशल ट्रेनें चलने वाली हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिलासपुर, रायगढ़ और दुर्ग से एक-एक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इन ट्रेनों के रूट और परिचालन समय का ऐलान भी कर दिया गया है।
स्पेशल ट्रेनों का परिचालन और रूट
1. रायगढ़-वाराणसी स्पेशल: यह ट्रेन 25 जनवरी को रायगढ़ से रवाना होगी।
2. दुर्ग-वाराणसी स्पेशल: यह ट्रेन 8 फरवरी को दुर्ग से छूटेगी।
3. बिलासपुर-वाराणसी स्पेशल: यह ट्रेन 22 फरवरी को बिलासपुर से रवाना होगी।
इन ट्रेनों का रूट बिलासपुर, कटनी, प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक होगा। गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, बालाघाट, नैनपुर, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया जैसे कई शहरों के यात्री इन ट्रेनों का लाभ उठा सकेंगे।
महाकुंभ के दौरान स्पेशल ट्रेनों का महत्व
महाकुंभ 2025 का मेला 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन समाप्त होगा। इस दौरान लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम में स्नान करेंगे। रेलवे की इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से नियमित ट्रेनों पर दबाव कम होगा और यात्री कंफर्म बर्थ के साथ प्रयागराज पहुंच सकेंगे।
स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल
1. रायगढ़-वाराणसी स्पेशल (08251/08252):
रायगढ़ से 14:00 बजे छूटेगी, चांपा 15:01, बिलासपुर 16:15, और अन्य स्टेशन पर ठहरते हुए 5:10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
वापसी: 10:50 बजे वाराणसी से छूटकर 2:50 बजे बिलासपुर और 5:25 बजे रायगढ़ पहुंचेगी।
2. दुर्ग-वाराणसी स्पेशल (08791/08792):
दुर्ग से 13:50 बजे छूटेगी, रायपुर 14:15, भाटापारा, और अन्य स्टेशन पर ठहरते हुए 5:10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
वापसी: 10:00 बजे वाराणसी से छूटकर 5:25 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
3. बिलासपुर-वाराणसी स्पेशल (08253/08254):
बिलासपुर से 8:15 बजे छूटेगी, रायपुर 9:55, दुर्ग 10:35, गोंदिया 11:20, बालाघाट 12:00, और अन्य स्टेशन पर ठहरते हुए 5:10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
वापसी: 10:50 बजे वाराणसी से छूटकर 2:50 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।
इन स्पेशल ट्रेनों के जरिए महाकुंभ में श्रद्धालुओं को यात्रा की सुविधा मिल सकेगी और वे कंफर्म बर्थ के साथ प्रयागराज पहुंच सकेंगे।