
रायपुर। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे वन डे मैच को लेकर तैयारियाँ जोर पकड़ चुकी हैं। बड़े मुकाबले में अब सिर्फ 18 दिन शेष हैं और स्टेडियम प्रबंधन से लेकर क्रिकेट प्रेमियों तक में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने इस बार टिकट दरों में कमी कर दर्शकों को राहत देने का बड़ा निर्णय लिया है। खासकर छात्रों के लिए टिकट कीमत 700 से 800 रुपये रखी गई है, जबकि पिछली बार ये दरें करीब 1000 रुपये तक थीं।
अन्य दर्शकों के लिए लोअर और अपर स्टैंड के टिकट 1500 से 2000 रुपये के बीच उपलब्ध होंगे। वहीं पवेलियन एवं कॉर्पोरेट बॉक्स के टिकट की कीमतें 20 हजार रुपये तक जा सकती हैं। विशेष श्रेणी के टिकट धारकों को पिछली बार की तरह इस बार भी कम्प्लीमेंट्री फूड की सुविधा मिलेगी।
पिछले मैच के दौरान ऑनलाइन टिकट बुकिंग के बाद फिजिकल टिकट लेने में दर्शकों को लंबी कतारों का सामना करना पड़ा था। इस बार ऐसी असुविधा से बचने के लिए संघ ने नए और सुगम टिकट वितरण सिस्टम की तैयारी कर ली है, ताकि लोग आसानी से टिकट प्राप्त कर सकें और किसी भी तरह की भीड़भाड़ की स्थिति न बने।
रायपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है। क्रिकेट प्रेमी एक बार फिर अपने शहर में भरपूर रोमांच के साथ अंतरराष्ट्रीय मैच देखने को बेताब हैं।














