प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को दी 48,520 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात

कहा – “यह नया भारत है, जो आतंक को जड़ से मिटा देता है”

पटना – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में 48,520 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने बिहार की जनता के अपार स्नेह और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और राज्य को नई विकास गति देने की प्रतिबद्धता जताई।

प्रधानमंत्री ने कहा, “आज मुझे इस पवित्र भूमि पर करीब 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं को समर्पित करने का सौभाग्य मिला है। बिहार के लोग जिस स्नेह और आशीर्वाद के साथ यहां उपस्थित हुए हैं, वह मेरे लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। यह प्यार मैं हमेशा सर आंखों पर रखूंगा।”

आतंकवाद पर कड़ा संदेश

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आतंकवाद के खिलाफ देश की निर्णायक कार्रवाई का भी उल्लेख किया। उन्होंने याद दिलाया कि “जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था और हमारे निर्दोष नागरिक मारे गए थे, तब मैंने बिहार की धरती से देश को वचन दिया था कि आतंक और उसके संरक्षकों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा।”

मोदी ने कहा कि “आज मैं बिहार की धरती पर वचन पूरा करने के बाद आया हूं। हमारी सेनाओं ने उन आतंकियों को, जो पाकिस्तान की सरपरस्ती में थे, उनके ठिकानों को कुछ ही मिनटों में नेस्तनाबूद कर दिया।”

उन्होंने आगे कहा, “भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति को अब दुनिया जान चुकी है। यह नया भारत है, जो आतंकवाद को उसकी जड़ों से उखाड़ फेंकता है। अब दुश्मनों को हमारी सेना की शक्ति का अहसास हो चुका है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button