हरेली उत्सव के अवसर पर होगा 1200 पौधो का वृक्षारोपण एवं विविध कार्यक्रम

दिनेश दुबे
आप की आवाज
*हरेली उत्सव-2022 के अवसर पर होगा वृक्षारोपण एवं विविध कार्यक्रम
*बेमेतरा – जिला प्रशासन द्वारा दिनांक 28 जुलाई 2022 को हरेली त्यौहार के अवसर पर हरेली उत्सव 2022 मनाया जाना है। शासकीय पंडित जवाहर लाल नेहरू पी.जी. कालेज मैदान बेमेतरा में प्रातः 09.00 बजे से नारियल फेंक, गेड़ी दौड़, कुर्सी दौड़, फुगड़ी एवं अन्य खेलकुद के साथ-साथ वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है एवं परम्परागत कृषि औजार, हल एवं अन्य औजारो का पुजा-अर्चना की जावेगी।
साथ ही नगर पालिका परिषद बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र. 16 सिंघौरी मुक्तिधाम में प्रातः 09.30 बजे एवं मां कर्मा चौक से नगर पालिका कार्यालय तक मुख्य मार्ग के दोनो ओर तथा सिंघौरी एवं कोबिया गौठान में प्रातः 10.00 बजे से वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया है।
जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न संस्थानों को शासकीय पंडित जवाहर लाल नेहरू पी.जी. कालेज को 150, नगर पालिका को 200, ट्रांजिस्ट हॉस्टल को 50, लोक निर्माण विभाग को 450, मण्डी सचिव का 200, सिविल सर्जन को 50 एवं जी.ए.डी. कालोनी मोहभट्ठा 50 वृक्षारोपण किये जाने का लक्ष्य दिया गया है।
उक्त कार्यक्रम में आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा, जितेन्द्र कुमार शुक्ला कलेक्टर बेमेतरा, श्रीमती लीना कमलेश मंडावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा, धर्मेन्द्र कुमार छवई पुलिस अधीक्षक, अनिल वाजपेयी अपर कलेक्टर, युगल किशोर उर्वशा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), श्रीमती शकुन्तला मंगत साहू अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद बेमेतरा, होरी सिंह ठाकुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशुतोष गुप्ता तहसीलदार, रोशन साहू, राजकुमार मरावी, जयेश कंवर नायब तहसीलदार बंशी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी एवं सभी विभाग के अधिकारी, नगर पालिका के उपाध्यक्ष, पार्षदगण, एल्डरमेन एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button