
Balrampur जिले की प्रतिभाशाली छात्रा प्रिया गुप्ता ने PSC परीक्षा में 125वीं रैंक प्राप्त की। तीसरे प्रयास में मिली सफलता से ग्राम बरदर में खुशी की लहर।
Balrampur की मेधावी बेटी की बड़ी उपलब्धि
Balrampur जिले के ग्राम बरदर की होनहार छात्रा प्रिया गुप्ता ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 125वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
यह सफलता उनके तीसरे प्रयास में मिली, जबकि पिछले दो प्रयासों में वह लगातार इंटरव्यू तक पहुँची थीं।
लक्ष्य के प्रति समर्पण बना सफलता का आधार
प्रिया गुप्ता ने बताया कि उनका bold priya gupta success का रहस्य उनका निरंतर परिश्रम और लक्ष्य के प्रति समर्पण रहा। वे ग्राम बरदर की मूल निवासी हैं। पिता संजीत गुप्ता पूर्व जनपद सदस्य और माता सरोज गुप्ता जनपद पंचायत बलरामपुर की पूर्व उपाध्यक्ष रह चुकी हैं। परिवार का सहयोग उनके इस सफर का मजबूत आधार रहा।
बचपन से मेधावी—अंबिकापुर में पूरी की स्कूल शिक्षा
बचपन से पढ़ाई में रुचि रखने वाली प्रिया ने प्राथमिक शिक्षा गाँव में प्राप्त की। छठवीं से 12वीं तक की शिक्षा उन्होंने उर्सुलाइन स्कूल अंबिकापुर से पूरी की। उच्चतर माध्यमिक में उन्होंने गणित विषय का चयन किया और निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इंजीनियरिंग के बाद PSC की ओर कदम—पहले दो प्रयासों में भी दिखाई प्रतिभा
साल 2020 में प्रिया ने श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट से बी.टेक पूरा किया। प्रशासनिक सेवा में करियर बनाने की इच्छा के साथ उन्होंने PSC की तैयारी शुरू की।
2021 में बिलासपुर की टुटेजा कोचिंग से मार्गदर्शन प्राप्त कर उन्होंने पहली बार इंटरव्यू तक पहुँचकर 214वीं रैंक हासिल की।
दूसरे प्रयास में रैंक गिरकर 318 हो गई, लेकिन प्रिया ने हिम्मत नहीं हारी और तैयारियों में निरंतर सुधार करती रहीं।
तीसरे प्रयास में बाजी मारी—125वीं रैंक के साथ मंजिल हासिल
लगन, आत्मविश्वास और मजबूत रणनीति के साथ प्रिया ने तीसरे प्रयास में शानदार प्रदर्शन करते हुए 125वीं रैंक प्राप्त की। इस सफलता से पूरा परिवार, गाँव और सामाजिक संगठन बेहद खुश हैं। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने प्रिया को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।














