
आने वाला है ‘दृश्यम’ का दूसरा पार्ट, जानिए फिल्म की कास्ट से लेकर इस रिलीज डेट तक सबकुछ
आप सभी को विजय सलगांवकर का किरदार तो याद होगा न? हां, वही दसवीं फेल विजय सलगांवकर, जिसने फिल्म ‘दृश्यम’ में अपनी बेटी और परिवार की रक्षा के लिए आईजी मीरा एम देशमुख को गुमराह कर दिया था। याद आया न! अब वही विजय सलगांवकर आप सभी के लिए नई कहानी लेकर आ रहा है। जी हां, दृश्यम का दूसरे पार्ट जल्द ही रिलीज होने वाला है। अभिषेक पाठक के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इसी साल 18 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इसमें अजय देवगन, अक्षय खन्ना, तब्बू, श्रिया सरन, रजत कपूर और इशिता दत्ता मुख्य भूमिकाओं में होंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ‘दृश्यम 2’ की टीम ने आज हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है।