
क्रिकेट से कोरोना का खतरा नहीं!होली के कार्यक्रमों पर बैन…पढ़िए पूरी खबर
दुर्ग, अंबिकापुर और जशपुर जिले के कलेक्टर्स ने होली को लेकर आदेश जारी किया है। आदेश में साफ तौर पर होली से जुड़े सार्वजनिक कार्यक्रम, सोसायटी में होने वाले होली मिलन, यहां तक की परंपरा के अनुसार फाग गीत गाते हुए ग्रुप में चौराहों पर बैठकर नगाड़ा बजाना तक बैन कर दिया गया है। होली जलाने या समुह में रहने की स्थिति में सिर्फ 5 लोगों को ही मौजूद रहने कहा गया है। कुछ ऐसा ही आदेश रायपुर कलेक्टर भी जारी करने की तैयारी में हैं।
दूसरी तरफ नवा रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। सचिन, युवराज, सहवाग, ब्रायन लारा, केविन पीटरसन, जॉन्टी रॉड्स, दिलशान जैसे मशहूर क्रिकेटरों को देखने हर मैच में हजारों की तादाद में जुट रहे हैं। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा है कि मैच में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा, कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के प्रयास होते नहीं दिख रहे। अब सोशल मीडिया पर आम लोग होली पर बैन और क्रिकेट पर सरकारी सिस्टम के मौन को काेसते नजर आ रहे हैं।
सांसद संतोष पांडे बोले- कोरोना सेफ्टी से ज्यादा सरकार को रोड सेफ्टी की चिंता ?
राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना पाॅजिटिव मामले पर कहा कि सीमावर्ती राज्यों से अधिकतर लोगों का हमारे राज्य में आना होता है लेकिन सीमा पर इनकी कहीं भी जांच नहीं हो रही है। इन सबके बीच प्रदेश सरकार की प्राथमिकता कोरोना सेफ्टी से अधिक रोड सेफ्टी क्रिकेट है। जिसमें पूरे अमले और पुलिस प्रशासन को झोंक दिया है। प्रदेश के हर जिले में एक साल बाद फिर से कोरोना अपना पैर पसार रहा है लेकिन इन सबके बाद प्रदेश सरकार कोरोना के विस्तार के रोकथाम के लिए कुछ भी नहीं कर रही है।
भाजपा ही नहीं कांग्रेस नेता ने भी उठाए सवाल
छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी के स्टेट जनरल सेक्रेटरी और रायपुर दक्षिण से विधायक का चुनाव लड़ चुके कन्हैया अग्रवाल ने रायपुर में चल रही क्रिकेट सीरीज और कोरोना के खतरे पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा कि- रोड सेफ्टी हुई कि नहीं पता नहीं पर इस चक्कर में रायपुर कोरोना सेफ्टी से बाहर हो गया। आज फिर 206 नए मरीज मिले। हजारों की संख्या में भीड़ एकत्रित होना, आदेश दरकिनार, जिम्मेदार कौन ??