अंग्रेजी स्कूल बिल्डिंग की गुणवत्ता हो उम्दा, सारी जरूरी सुविधायें हों मौजूद-कलेक्टर भीम सिंह
रायगढ़ । कलेक्टर भीम सिंह ने पुसौर विकासखण्ड मुख्यालय के शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला में प्रारंभ होने वाले अंग्रेजी माध्यम स्कूल की तैयारियों के निरीक्षण में पहुंचे। उन्होंने विद्यालय परिसर का भ्रमण कर रेनोवेशन का इस्टीमेट व किये जाने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर सिंह ने शिक्षा विभाग व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुये कहा कि स्कूल में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता उम्दा होनी चाहिये, कहीं कोई कमी न हो इसका पूरा ध्यान रखें।
इसके लिये उन्होंने इस्टीमेट रिवाईज करने के लिये भी कहा। स्कूल के फ्लोर्स, छतों में वाटर प्रुफिंग, क्लास रूम में गेट और ग्रिल का काम उच्च गुणवत्ता के साथ साफ-सुथरा व बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखकर शौचालय को तैयार करने के निर्देश दिये। विद्यालय परिसर में बच्चों के लिये एक अच्छी लाईब्रेरी व कम्प्यूटर लैब भी तैयार करने के लिये कहा। विद्यालय परिसर में बाउण्ड्रीवाल तैयार करने की दिशा में भी कार्य करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.आदित्य, जिला मिशन समन्वयक रमेश देवांगन, पीडब्ल्यूडी व शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।