अन्य राज्यों कीदेश विदेश कीन्यूज़
राहुल गांधी ने कविता के जरिए बढ़ाया किसानों का हौसला, लिखा- अन्नदाता तुम बढ़े चलो
केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन को एक महीना बीत चुका है. दिल्ली की सीमाओं पर आज भी हजारों की संख्या में किसान डटे हैं. कड़ाके की ठंड कोरोना के खौफ के बीच किसानों का आंदोलन जारी है. म
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में वीर रस की कविता लिखी है. राहुल ने ट्वीट किया, ‘ वीर तुम बढ़े चलो, धीर तुम बढ़े चलो, वॉटर गन की बौछार हो, या गीदड़ भभकी हजार हो, तुम निडर डरो नहीं, तुम निडर डटो वहीं, वीर तुम बढ़े चलो, अन्नदाता तुम बढ़े चलो.’