
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहे। अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने पुंछ जिले के एक स्कूल का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने बच्चों से मुलाकात की और उनके साथ समय बिताया। बातचीत के दौरान उन्होंने बच्चों की पढ़ाई और जीवन से जुड़ी जानकारियां लीं और उनका उत्साहवर्धन किया।
इससे पहले राहुल गांधी ने एक स्थानीय अस्पताल का दौरा किया, जहां उन्होंने पाकिस्तान की ओर से सीमा पर हुई गोलीबारी में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। उन्होंने घायलों का हाल जाना और उनके परिजनों को भरोसा दिलाया कि उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
राहुल गांधी का यह दौरा न केवल सामाजिक जुड़ाव का प्रतीक रहा, बल्कि उन्होंने सीमावर्ती इलाकों में रह रहे लोगों के साथ एकजुटता भी प्रकट की।