
संसदीय सचिव ने बरदा में गौरव पथ निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
बलौदाबाजार विकासखंड ग्राम पंचायत बरदा में मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजनान्तर्गत 74 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सीसी सड़क के निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया गया। यह सड़क बरदा बस्ती से बांधा तक 1000 मीटर लंबाई की बनाई जाएगी। इस कार्यक्रम में विधायक कसडोल एवं संसदीय सचिव शकुन्तला साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु जी ने किया।
कार्यक्रम में अतिथियों परमेश्वर यदु, कोमल प्रसाद वर्मा एवं देवीलाल बारवे ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इसी तरह विकास कार्य बगैर किसी भेदभाव के किए जाएंगे। क्षेत्रीय विधायक शकुन्तला साहू लगातार गांवों का विकास कर रही हैं। विधायक ने ऐसे कई विकास के कार्य करे हैं जो क्षेत्र में संभवत: कोई और नहीं कर सकता। सभी वक्ताओं ने उपस्थितजनों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने अपील की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य ब.बा, देवीलाल बारवे सचिव जिला कांग्रेस कमेटी ब.बा, प्रताप डहरिया उपाध्यक्ष अनु जाति प्रकोष्ठ जिला कांग्रेश ब.बा, नरेंद्र वर्मा प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन ,मृत्युंजय वर्मा कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, कोमल प्रसाद वर्मा जनपद सदस्य ब.बा, लालाराम वर्मा अध्यक्ष किसान कांग्रेस ब्लॉक बलौदाबाजार, बनवारी बारवे मीडिया प्रभारी, अजय बारवे अध्यक्ष युवा कांग्रेस शहर लवन, ओमप्रकाश प्रभुवा,धर्मेंद्र खूंटे युवा कांग्रेस नेता,अनिल खुटे सरपंच बरदा,तुलसी कुर्रे, प्रमोद वर्मा,धरम वर्मा, विकास बांधे, देव चरण वर्मा, राजू जांगड़े, रमेश वर्मा पूर्व सरपंच ,राजकुमार वर्मा, राजनारायण, परमानंद वर्मा, बुधवा वर्मा ,संजय वर्मा,कुंवर लाल कुर्रे,बुधवा घृतलहरे,मयाराम वर्मा शत्रुहन ध्रुव, शीला जांगड़े, नीता मिरी, सुशीला, मानकी मिरी पंचगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।