अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
रायगढ़ निगम प्रशासन ने बिना सक्षम स्वीकृति के भवन निर्माण करने वाले रसूखदार अनिल केडिया पर की कड़ी कार्यवाही
रायगढ़। विगत दिनों निर्माणाधीन भवन निर्माण में कार्यरत 2 मजदूर हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आने से मौत के आगोश में समा गए थे।
उक्त मामले में जानकारी मिली की अनिल केडिया द्वारा वृंदावन कालोनी के सामने भगवानपुर में बिना सक्षम स्वीकृति व नियमों को ताक पर रखकर भवन निर्माण किया जा रहा था। जिसमे दो मजदूर हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आने से मौत के आगोश में समा गए।
जिसकी जांच नगर पालिक निगम के प्रभारी आयुक्त अभिषेक गुप्ता नगर निगम के भवन विभाग की टीम के माध्यम से निरीक्षण करा कर, अवैध बिल्डिंग पर 47, 48, 474 रु. रुपए का दंड आरोपित किया गया है ।