
रायगढ़। महाराजा अग्रसेन के प्रति की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर अग्रवाल समाज में भारी आक्रोश देखने को मिला। समाज के सैकड़ों लोग मंगलवार सुबह गांधी गंज में एकत्रित हुए और रैली निकालते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने एसपी दिव्यांग पटेल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की।
समाजजनों ने अपने आवेदन में बताया कि अमित बघेल ने मीडिया के माध्यम से दिए गए बयान में अग्रवाल समाज के आराध्य, भगवान श्रीराम के वंशज और लोगों की आस्था के प्रतीक महाराजा अग्रसेन जी के विरुद्ध अमर्यादित व आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने कथित रूप से महाराजा अग्रसेन के संबंध में अनुचित शब्दों का प्रयोग किया और मूर्ति तोड़ने, पेशाब करने जैसी बातें कही हैं। इसके अलावा उन्होंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और सिंधी समाज के आराध्य देवताओं के खिलाफ भी अपमानजनक टिप्पणी की है।
अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के भड़काऊ बयान से समाज की भावनाएं आहत हुई हैं और भविष्य में अशांति फैलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
अग्रसेन सेवा संघ के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने कहा, “अमित बघेल ने हमारे आराध्य महाराजा अग्रसेन जी पर अभद्र टिप्पणी कर पूरे अग्र समाज और स्वर्ण समाज का अपमान किया है। समाज इस बयान से गहराई से आहत है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करता है।”
 
					












