रायगढ़ : मातृत्व सशक्तिकरण में मिसाल – श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल की विशेष पहल

रायगढ़ । श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल ने मातृत्व सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक अनोखी पहल शुरू की है, जो अब तक क्षेत्र की महिलाओं के लिए मिसाल बन चुकी है। इस अभियान के तहत सामान्य प्रसव निशुल्क किया जाता है, जबकि सिजेरियन डिलीवरी केवल 24,999 रुपये में उपलब्ध है, साथ में प्रत्येक नवजात को हॉस्पिटल की ओर से उपहार भी दिया जाता है।

अब तक इस पहल के माध्यम से 500 से अधिक महिलाओं का सामान्य प्रसव निशुल्क किया जा चुका है और 1,000 से अधिक सिजेरियन डिलीवरी सफलतापूर्वक संपन्न हुई हैं।

इस पहल का नेतृत्व वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वाति मिश्रा और वरिष्ठ मेडिसिन विशेषज्ञ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. प्रकाश मिश्रा कर रहे हैं। उनका उद्देश्य मातृत्व को सम्मान देना और समाज की हर महिला को सुरक्षित, किफायती और सुलभ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।

श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल रायगढ़ अंचल का एकमात्र ऐसा अस्पताल है, जो निशुल्क सामान्य प्रसव और किफायती सिजेरियन डिलीवरी के साथ उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधा प्रदान करता है। उन्नत तकनीक से लैस ऑपरेशन थिएटर और अनुभवी डॉक्टर व प्रशिक्षित स्टाफ की 24 घंटे तत्पर टीम के कारण मरीजों का अस्पताल पर भरोसा लगातार बढ़ रहा है।

डॉ. स्वाति मिश्रा ने कहा, “यह पहल केवल चिकित्सा सेवा नहीं, बल्कि मातृत्व को सम्मान देने की हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है।”
डॉ. प्रकाश मिश्रा ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, ताकि हर जरूरतमंद मां को सुरक्षित प्रसव और बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button