
Raigarh Blood Donation Drive के तहत आज रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में आयोजित विशेष शिविर में 43 यूनिट रक्तदान किया गया। यह कार्यक्रम चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी द्वारा 1750वीं विश्व रक्तदान ड्राइव के रूप में आयोजित किया गया।
रक्तदान शिविर का आयोजन
स्व. लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय और संबद्ध संत बाबा गुरु घासीदास जी स्मृति चिकित्सालय में आयोजित शिविर में रायगढ़, रायपुर और अंबिकापुर से पहुंचे सदस्यों तथा नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
रक्त के ये यूनिट आपात स्थिति, दुर्घटना, गंभीर बीमारी, सिकल सेल, थैलेसीमिया जैसे मरीजों की जान बचाने में मदद करेंगे।

अस्पताल प्रबंधन की प्रतिक्रिया
अस्पताल अधीक्षक डॉ. एम. के. मिंज ने इस सामाजिक कार्य के लिए आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते हुए प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि रक्तदान से दुर्घटना पीड़ित, असहाय, अज्ञात, थैलेसीमिया, एनीमिया, गर्भवती महिला और ICU के मरीजों को जीवनरक्षक सहायता मिलती है।
आगामी रक्तदान शिविर
डॉ. मिंज ने बताया कि गुरु घासीदास जयंती और ब्लड सेंटर वर्षगांठ के अवसर पर 18 से 20 दिसंबर 2025 तक मेडिकल कॉलेज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने आम नागरिकों और कॉलेज स्टाफ से अधिक से अधिक रक्तदान की अपील की।
सोसाइटी का उद्देश्य
चर्च ऑफ गॉड रायगढ़ के अध्यक्ष मुकेश कुजूर ने कहा कि सोसाइटी छत्तीसगढ़ सहित महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, पंजाब, आंध्र प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में लगातार रक्तदान अभियान चला रही है।
उनका उद्देश्य—रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों को स्वस्थ जीवन प्रदान करना।














