न्यूज़
रायगढ़ ब्रेकिंग: साइबर और कोतवाली पुलिस की मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
रायगढ़। कोतवाली पुलिस और साइबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नशे के कारोबार के खिलाफ कड़ा अभियान छेड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सर्किट हाउस स्थित वदे अली फातमी नगर (हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी) के एक मकान में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस की यह कार्रवाई यहीं तक सीमित नहीं है। रायगढ़ के कई अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की जा रही है। पुलिस नशे के सौदागरों से लगातार पूछताछ कर रही है और अधिक मात्रा में मादक पदार्थ बरामद होने की संभावना जताई जा रही है।
इस कार्रवाई को लेकर पुलिस अधिकारी जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा कर सकते हैं।