
छाल। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर आज छाल में चक्काजाम किया। प्रदर्शनकारियों ने हाथी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को मिलने वाली मुआवजा राशि बढ़ाने, जर्जर सड़कों की मरम्मत कराने और SECL के ट्रकों में कोयला परिवहन के दौरान तिरपाल ढकने को अनिवार्य करने सहित कई मांगें उठाईं।

चक्काजाम के चलते SECL से कोयला परिवहन करने वाले ट्रकों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। पुलिस बल मौके पर तैनात है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
सूत्रों के अनुसार, पार्टी नेताओं ने चेतावनी दी है कि जब तक मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।