रायगढ़ : मिली जानकारी के अनुसार भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के परसदा के पास रायगढ़ खरसिया मुख्य मार्ग में टेलर और बाइक की भीड़त हो गई जिसमें मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरी दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल जिंदल फॉर्टिस हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है मृतक का नाम जेठू उर्फ ब्यास देव माझी उम्र 26 वर्ष निवासी केराझार डीपा पारा मृतक के रिस्तेदार फूफा का नाम भीष्म देव उम्र 28 वर्ष कुडूम केला गभीर रूप से घायल जिंदल में भर्ती है
रायगढ़ से वे लोग आपने घर जा रहे थे तभी टेलर क्रमांक NL01AG9826 मोनेट से रायगढ़ की औऱ आ रहा था परसदा जिंदल डेरी के सामने आमने सामने की भीड़त हो गईं जहाँ एक की मौके पर मौत हो गईं दूसरा घायल अवस्था में जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है
ग्रामीणों ने किया चक्का जाम उनकी क्या मांग है समचार लिखें जाने तक साफ नहीं हो पाया था हालांकि भूपदेवपुर पुलिस के साथ एस डी ओपी मौके पर पहुँचे